चमोली: पीपलकोटी में बहनों ने सीआईएसएफ के अधिकारी व जवानों को बांधी राखी–

by | Aug 10, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

एकल विद्यालय की बहनों ने सीआईएसएफ के अ​धिकारी व जवानों को बांधी राखी, लंबी उम्र की कामना की–

पीपलकोटी, 10 अगस्त 2025: शनिवार को रक्षा बंधन के पर्व पर पीपलकोटी में जल विद्युत परियोजना साइड एकल विद्यालय की बहनों ने सीआईएसएफ के अधिकारी व जवानों की पूजा कर उन्हें राखी बांधी।

इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद भट्ट ने बहनों का आभार जताया और हर मुश्किल घड़ी में मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया। संभाग समिति के सदस्य व अंचल गोपेश्वर के प्रभारी अतुल शाह एकल अभियान के बारे में जानकारी दी।

अंचन अभियान प्रमुख एवं संगठन मंत्री रश्मि नेगी ने पंचमुखी शिक्षा के बारे में बताया। इस मौके पर अंचल की मां नीरजा पंवार, सब इंस्पेक्टर रमेश, जगदंबा हटवाल, प्रमिला, आचार्य अनीता, साधना, अंजना आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!