चमोली: चमोली जनपद में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर एक नामांकन हो गया निरस्त–

by | Aug 11, 2025 | चमोली, राजनीति | 0 comments

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन, ब्लॉक प्रमुख से लेकर अध्यक्ष तक हुए 60 नामांकन–

चमोली, 11 अगस्त 2025: चमोली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत प्रमुख सहित ज्येष्ठ और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए कुल 60 प्रत्याशियों ने नामांकन कर लिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए दो प्रत्याशियों की ओर से नामांकन किया गया है। जबकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष के लिए 5 प्रत्याशियों की ओर से नामांकन किया गया है। उपाध्यक्ष पद पर एक प्रत्याशी छेकुड़ा वार्ड के सुरेंद्र सिंह नेगी का नामांकन निरस्त हो गया है। उनके नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के हस्ताक्षर, पता और अनुमोदक का नाम, पता और हस्ताक्षर नहीं थे।

चमोली जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मटई वार्ड से जिला पंचायत सदस्य के रूप में विजयी हुए दौलत सिंह और उर्गम वार्ड से विजयी रमा राणा ने अपना नामांकन कराया है। जबकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर 5 प्रत्याशियों की ओर से नामांकन किया गया है। वहीं जनपद के नौ विकास खंडों में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए कुल 19 प्रत्याशियों की ओर से नामांकन किया गया है।

ऐसे में दशोली, गैरसैंण, नारायणबगड़, ज्योतिर्मठ, थराली, कर्णप्रयाग और नंदानगर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 2-2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जबकि देवाल में 4 और पोखरी विकास खंड में महज एक नामांकन प्राप्त हुआ है। वहीं ज्येष्ठ उप प्रमुख पद के लिए 9 विकासखंडों में कुल 17 प्रत्याशियों के नामांकन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से पोखरी, गैरसैंण, दशोली, नारायणबगड़, ज्योतिर्मठ, देवाल, कर्णप्रयाग और नंदानगर में दो-दो प्रत्याशियों की ओर से नामांकन किया गया है। वहीं थराली में 1 प्रत्याशी की ओर से नामांकन किया गया है।

इसी क्रम में नौ विकास खंडों में कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिए कुल 17 नामांकन किए गए हैं। जिनमे से गैरसैंण, दशोली, नारायणबगड़, ज्योतिर्मठ, देवाल और कर्णप्रयाग से 2-2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जबकि पोखरी में 3 व थराली और नंदानगर से कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिए 1-1 नामांकन प्राप्त हुआ है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ ही क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुखों के नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रुप से पूर्ण कर ली गई है। सभी आवेदनों की जांच नियमानुसार की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 अगस्त को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। जबकि 14 अगस्त को मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। बताया कि मतदान और मतगणना कार्य के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

error: Content is protected !!