चमोली: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब की यात्रा रोकी, स्कूलें बंद–

by | Aug 12, 2025 | चमोली, मौसम | 0 comments

भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, गौचर में लगाया बैरियर, रोके जा रहे वाहन, हर थाना व चौकी क्षेत्र में भी लगाए हैं बैरियर, तीन दिन तक अलर्ट रहेगा–

गोपेश्वर, 12 अगस्त 2025: मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट पर चमोली जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर रोक लगाने के साथ ही स्कूलों में अवकाश घो​षित कर दिया है। 14 अगस्त तक बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की यात्रा बंद रहेगी। ट्रैकिंग रूटों पर पहले ही रोक लगाई गई है।

मौसम विभाग देहरादून की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि 13 और 14 अगस्त को चमोली जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने 14 अगस्त तक बदरीनाथ की यात्रा पर रोक लगा दी है। वहीं हेमकुंड साहिब की यात्रा पर सोमवार को ही रोक लगा दी गई थी, जिसे 14 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा मंगलवार सुबह आदेश जारी करते ही पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगा दिए। यात्रियों को चमोली जिले की सीमा गौचर में ही रोका जा रहा है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने वीडियो जारी कर बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा को रोका गया है। बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन होने से खतरा बना हुआ है। जैसे ही मौसम खुलेगा यात्रा को सुचारू कर दिया जाएगा। वहीं, मौसम विभाग के रेड अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी/अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने जिले के सभी विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। 13 और 14 अगस्त को जिले में आंगनबाड़ी केंद्र व कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे।

error: Content is protected !!