जिला पंंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर अब आमने-सामने का मुकाबला, 14 अगस्त को होगा निर्वाचन–
गोपेश्वर, 12 अगस्त 2025। चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव अब आमने-सामने का हो गया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों अनीता रावत और सुरेश कुमार ने नाम वापस ले लिया है। जिसके बाद उपाध्यक्ष पर भी दो ही प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।
चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी दौलत सिंह बिष्ट और कांग्रेस समर्थित रमा देवी मैदान में हैं। उपाध्यक्ष पद पर देवर खडोरा वार्ड से जीतकर आए कांग्रेस समर्थित जय प्रकाश और रानो वार्ड से निर्दलीय जीतकर आए लक्ष्मण सिंह खत्री मैदान में हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ प्रमुखों के चुनाव 14 अगस्त को संपन्न होंगे और उसी दिन मतगणना भी होगी। जिला प्रशासन ने चुनावों को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के लिए मतदान करने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने से संबंधित निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र के साथ आएंगे। साथ ही कोई फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर आना भी अनिवार्य है।
मतदान व मतगणना स्थल की 100 मीटर की परिधि के भीतर अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर पाएंगे। मतगणना में उम्मीदवार, प्रस्तावक या अनुमोदक में कोई एक उपस्थित रह सकता है। मतदान व मतगणना में किसी भी तरह की फोटो या वीडियोग्राफी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।