बंदर भगाने गई थी महिला, रास्ते में घात लगाकर बैठे भालू ने किया हमला–
नंदानगर, 12 अगस्त 2025: ब्लॉक नंदानगर के सुदूर गांवों में भालू की दहशत कम नहीं हो रही है। भालू की डर से महिलाएं खेतों में जाने से भी डर रही हैं। विकास खंड के कुंडी गांव में मंगलवार को आशा देवी खेतों में बंदर भगाने गई थी।
वहां घात लगाकर बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया। महिला पर जैसे ही भालू ने हमला किया तो उसने चिल्लाना शुरु कर दिया। जिस पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
लोगों के पहुंचने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीण आशा देवी को गांव में लेकर आए, जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर ले जाया गया। आशा देवी के हाथ, पांव में भालू के पंजों के गहरे निशान पड़े हैं।