भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी के तौर दर्ज की जीत, जनपद में सबसे कम उम्र की प्रमुख बनीं–
नंदानगर, 14 अगस्त 2025: जनपद चमोली के नंदानगर में ब्लॉक प्रमुख पद पर 23 साल की हेमा नेगी ने जीत दर्ज की है। हेमा नेगी जिले में सबसे कम उम्र की ब्लॉक प्रमुख बनने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।
नंदानगर के ग्राम पंचायत आला -जोखना की हेमा नेगी निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई। नंदानगर में ब्लॉक प्रमुख की सीट महिला आरक्षित होने पर भाजपा ने हेमा नेगी को अपना प्रत्याशी बनाया।
बृहस्पतिवार को जब मतदान हुआ तो हेमा नेगी ने नौ मतों से कांग्रेस प्रत्याशी उमा देवी को हराया। 23 साल की उम्र में उन्होंने ब्लॉम प्रमुख पद पर जीत दर्ज की। वहीं ज्योतिर्मठ में अनूप नेगी 29 साल की उम्र में ब्लॉक प्रमुख बने हैं।