अब सिर्फ यादों में रह जाएगी छोटी काशी हाट गांव, ग्रामीणों ने किया गोपेश्वर में कैंडल मार्च–

by | Sep 26, 2021 | आंदोलन, चमोली | 0 comments


गोपेश्वर। अब छोटी काशी के नाम से प्रसिद्घ हाट गांव यादों में रह जाएगा। हाट गांव के परियोजना प्रभावितों ने अपने गांव की याद में रविवार को देर शाम गोपेश्वर में कैंडल मार्च किया। ग्रामीणों ने नगर के तिराहे से लेकर गोपीनाथ मंदिर परिसर तक कैंडल मार्च किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल ने कहा कि छोटी काशी के नाम से प्रसिद्घ हाट गांव अब यादों में जिंदा रहेगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल, दशोली ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल, युवक मंगल दल के अध्यक्ष अमित गैरोला और गंगा बचाओ समिति के जिला संयोजक नरेंद्र पोखरियाल  मुकेश गैरोला, गुप्ता प्रसाद, भगवती हटवाल, युवक मंगलदल अध्यक्ष अमित, चंद्रकला, दिनेश, इंद्र प्रकाश पंत, दिग्विजय शाह, प्रदीप नेगी, संतोष सती, कुसुम हटवाल, अनीता खंंडूरी, पुष्पा देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष बनीता देवी, बीना गैरोला, जशोदा देवी, चंपा देवी, सविता देवी, सरस्वती देवी, नर्वदा देवी, आशीष हटवाल, मयंक हटवाल, सागर हटवाल, सौरभ चौहान, प्रदीप जोशी, संदीप जोशी, उपेंद्र जोशी, अनिल हटवाल, सोहन लाल, होरी लाल, मुकेश लाल, पुष्कर लाल के साथ ही कई महिलाएंं मौजूद थी। 
 

error: Content is protected !!