गोपेश्वर। अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर ने आम लोगों से वनों को आग से बचाने की अपील की है। यदि कहीं जंगल में आग लगी दिखे तो प्रभाग के विभिन्नरेंजों के वन क्षेत्राधिकारियों को उनके मोबाइल नंबर पर सूचित करने की अपील भी की गई है।
अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग ने की वनों को आग से बचाने की अपील-
