शिक्षक धन सिंह ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत को भेजा ज्ञापन, किया एलान, पांच अगस्त तक शिक्षक हित में नहीं लिया निर्णय तो वे नहीं लेंगे पदोन्नति–
गोपेश्वर, 22 अगस्त 2025: पदोन्नति को लेकर सरकार द्वारा निर्णय नहीं लिए जाने से आहत होकर एक शिक्षक ने पदोन्नति नहीं लेने का एलान किया है। उन्होंने शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत को ज्ञापन भेजकर कहा है कि यदि पांच सितंबर शिक्षक दिवस तक शिक्षकों के हित में कोई उचित निर्णय नहीं लिया जाता है तो वे कोई पदोन्नति नहीं लेंगे।
राजकीय इंटर काॅलेजमैठाणा में तैनात नागरिक शास्त्र के प्रवक्ता धन सिंह ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि शत प्रतिशत पदोन्नति को लेकर शिक्षक संगठन कई सालों से मांग कर रहे हैं।
लेकिन उन्हें लगातार गुमराह कर उनके हक व सम्मान से वंचित किया जा रहा है। इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि यदि आगामी पांच सितंबर तक कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वे अपनी पदोन्नति को त्याग देंगे। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि उन्हें अतिरिक्त प्रभारी प्रधानाचार्य के दायित्व से भी मुक्त किया जाए।