नगर पंचायत अध्यक्ष आरती नवानी के नेतृत्व में कर्मचारियों बांटे कूड़ेदान–
पीपलकोटी। नगर पंचायत पीपलकोटी की ओर से क्षेत्र के व्यापारियों को कूड़ेदान बांटे गए। नगर पंचायत अध्यक्ष आरती नवानी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने 40-40 लीटर के करीब 70 कूड़ेदान बांटे।
साथ ही सभी से अनुरोध किया कि अपने प्रतिष्ठानों से हर तरह का कूड़ाकूड़ेदान में ही डालें, उसे नगर पंचायत के कूड़ा वाहन में डालें, ताकि उसका निस्तारण किया जा सके।
इस दौरान ईओ गुरुदीप लाल आर्य वार्ड सभासद अंकित रावत, अनिल प्रसाद जोशी सहित पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।