अपर जिलाधिकारी ने जारी किया विद्यालयों में छुट्टी का आदेश, आंगनबाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद–
गोपेश्वर, 27 अगस्त, 2025: मौसम विभाग की ओर से चमोली में बृहस्पतिवार को भारी से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। जिसके क्रम में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की ओर से आदेश जारी किया गया है कि
28 अगस्त को चमोली जिले के कक्षा एक से 12वीं तक सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। मुख्य शिक्षाधिकारी को सभी विद्यालयों व जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का अनुपालन कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं।