फर्जी वेबसाइट में बड़े मुनाफे का लालच देकर निवेश करवाने के बहाने की ठगी, ठग को दबोचने में सफल हुई चमोली पुलिस–
गोपेश्वर, 28 अगस्त 2025: एक व्यक्ति से 11 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लंबी तफ्तिश के बाद आरोपी को दबोचने में सफल हुई।
पिछले साल अक्टूबर में हल्दापानी गोपेश्वर निवासी अजय सिंह ने गोपेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें एक फर्जी वेबसाइट पर निवेश करने के लिए उकसाया गया। उन्हें लालच दिया गया कि इसमें बड़ा मुनाफा है। झांसे में आकर उन्होंने धीरे-धीरे 11 लाख 82 हजार रुपये आरोपी के कहने पर जमा कर दिए।
जिस पर गोपेश्वर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच चमोली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनुरोध व्यास ने की। साइबर तकनीकी और अन्य सुरागों से आरोपी की पहचान नार्थ वेस्ट दिल्ली जहांगीर पुरी निवासी देवेंद्र कुमार के रूप में हुई। उसके बाद पुलिस आरोपी को लगातार ट्रैक करती रही। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को चमोली बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि साइबर ठगी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कहा कि डिजिटल युग में साइबर ठगी एक संगठित अपराध बन चुका है। लोगों की मेहनत की कमाई को हड़पने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ऐसे अपराधियों को पकड़ने में तकनीकी संसाधनों का पूरा इस्तेमाल कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाती है।