श्रद्धा: टिहरी के घुत्तुघनसाली से देवडोलियों के साथ बदरीनाथ पहुंचे श्रद्धालु–

by | Aug 28, 2025 | आस्था, चमोली | 0 comments

वि​भिन्न देवताओं की डोलियां और न्यौजा निशान पहुंचे बदरीनाथ, अलकनंदा में किया पवित्र स्नान–

बदरीनाथ, 28 अगस्त 2025: टिहरी गढ़वाल के घुत्तू-घनसाली क्षेत्र से विभिन्न देवताओं की डोलियों व निशान के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचे। देवडोलियों के पहुंचने पर मंदिर परिसर जयघोष से गूंज उठा।

बृहस्पतिवार को टिहरी के घुत्तू-घनसाली से बोल्या राजा देवता, नागेंद्र देवता व घन्याल देवता की डोलियां बदरीनाथ पहुंची। देव डोली के साथ नृसिंह, सिधवा, हीत देवता के पवित्र निशान भी लाए गए। देव डोलियों ने अलकनंदा मऐं पवित्र स्नान किया इसके बाद श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। देव डोलियों के साथ शूरवीर कैतुरा, संदीप पैन्यूली सहित दो सौ से अ​धिक श्रद्धालु शामिल रहे।

error: Content is protected !!