चमोली: चमोली पुलिस ने जिले के इन तीन गांवों में नष्ट की भांग की अवैध खेती–

by | Aug 28, 2025 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

गुप्त रुप से की जा रही थी भांग की खेती, पुलिस की 12 सदस्यीय टीम पहुंची गांव तो मची अफरा-तफरी–

गोपेश्वर, 28 अगस्त 2025: चमोली पुलिस ने तीन गांवों में जाकर भांग की अवैध खेती को नष्ट किया। साथ ही लोगों को भी भांग की खेती न करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लोगों को कड़ा संदेश दिया कि नशे के कारोबार को खेती-बाड़ी का रूप देकर समाज और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।

पुलिस को सूचना मिली कि भेंटी, भिरतोली और पलेठी गांव में कुछ लोग गुप्त रूप से अवैध तरीके से भांग की खेती कर रहे हैं। उपनिरीक्षक मनोज भट्ट के नेतृत्व में 12 सदस्यी पुलिस टीम ने तीनों गांवों में जाकर भांग की खेती को नष्ट किया।

यहां काफी बड़े हिस्से में भांग की फसल तैयार की जा रही थी। पुलिस टीम गांवों में पहुंची तो अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने भांग की अवैध खेती को नष्ट कर लोगों को नशा के विरोध में आवाज उठाने का आह्वान किया।

error: Content is protected !!