ब्लॉक प्रमुख ने गांव से ही एसडीएम को फोन पर बताई गांव की स्थिति, राहत सामग्री पहुंचाने के लिए कहा–
जोशीमठ, 01 सितंबर 2025: जोशीमठ के ग्राम पंचायत जखोला के अंबेडकर गांव पल्ला में एक के बाद एक मकानों पर दरारें आ रही हैं। दरारें बढ़ती जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों में चिंता बनीं हुई है। अंबेडकर गांव पल्ला में भूधंसाव से 25-30 मकानों में दरार आई हैं।
सोमवार को ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी और क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश सेमवाल ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावितों से बात की और आश्वासन दिया कि उन्हें हर संभव मदद की जाएगी।
ब्लाॅक प्रमुख ने एसडीएम ज्योतिर्मठ को फोन से क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि लोगों को राहत सामग्री सहित अन्य मदद पहुंचायी जाए। ब्लॉक प्रमुख के साथ खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी भी शामिल रहे। उन्होंने भी प्रभावित मकानों का जायजा लिया।