मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी पर किया गया विद्यालयों में अवकाश घोषित–
गोपेश्वर, 01 सितंबर 2025: चमोली जनपद के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में मंगलवार को भी अवकाश रहेगा। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी के कारण जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 सितंबर को अवकाश घाषित किया है। मौसम विभाग देहरादून की ओर से चमोली में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है।
एडीएम विवेक प्रकाश की ओर से सभी शासकीय अशासकीय निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। इधर, मुख्य शिक्षाअधिकारी धर्म सिंह रावत के साथ ही शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को घर पर नियमित पढ़ाई करने के लिए कहा है।
कहा कि आगामी दिनों में अर्द्धवार्षिकपरिक्षाएं शुरू हो जाएंगी। जिसके लिए नियमित पठन-पाठन जरुरी है। कई शिक्षकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि पढ़ाई में कोई कोताही न बरतें।