नंदानगर के बैंड बाजार और लक्ष्मी बाजार की दुकानें बंद, लोग घरों को छोड़करसुरक्षित स्थानों पर गए, 40 दुकानों से सामान किया शिफ्ट–
नंदानगर, 02 सितंबर 2025: मां नंदा का मायका नंदानगर आपदा से कराह रहा है। नगर के बैंड बाजार के ऊपर करीब 500 मीटर दूरी से हो रहा भूधंसाव लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। 29 अगस्त से यहां भूधंसाव हो रहा है।
अभी तक सात आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई अन्य भवन इसकी चपेट में आ गए हैं। बाजार में 129 दुकानें मंगलवार को पांचवें दिन भी बंद रही। करीब 40 दुकानदारों ने अपने दुकानों का सामान सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया है। लोगों को कुछ नहीं सूझ रहा है।
व्यापार संघ अध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि कुंवर कॉलोनी में सभी घरों को छोड़कर लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। लोग अपनी आंखों के सामने ही अपनी मकानों को टूटते देर रहे हैं। नंदानगर बाजार का व्यवसाय भी पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है।
मौसम लगातार खराब होने से लोगों की आर्थिकी पूरी तरह से ठप पड़ गई है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को खाली कर सामान जगह-जगह फेंका है। आपदा प्रभावितों को ढांढस बंधाया जा रहा है। प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। नायब तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि मंगलवार को भूधंसाव का असर कम रहा। धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी। राहत शिविर भी खाली हो गए हैं। प्रभावित परिवारों ने अन्यत्र कमरे किराए पर ले लिए हैं। प्रभावितों को राहत सामग्री दी जा रही है। आपदा प्रभावित क्षेत्र की लगातार मॉनेटरिंग की जा रही है।