चमोली: गौशाला में संदिग्ध परीस्थिति में मृत मिली नाबालिग–

by | Sep 4, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मौत के कारणों का नहीं चल पाया पता–

पोखरी, 04 सितंबर 2025: विकास खंड के एक गांव में नाबालिग लड़की अपनी गौशाला में संदिग्ध परि​स्थितियों में मृत मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, विकास खंड के कलसीर के ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी कि डांडागैरतोक में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की अपनी गौशाला में बेसुध पड़ी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया,

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोखरी थाने के थानाध्यक्ष मनोज सिरोला ने बताया कि नाबालिक की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!