चमोली: चमोली जनपद के समस्त सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने दिया इस्तीफा, परेशानी बढ़ी–

by | Sep 8, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

जिला पूर्ति अ​धिकारी को सौंपा 13 गोदामों के अध्यक्षों ने सामूहिक इस्तीफा, मानदेय सहित वि​भिन्न मांगें उठाई–

गोपेश्वर, 08 सितंबर 2025: ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फैडरेशन की चमोली शाखा के आह्वान पर जनपद के 13 गोदामों से जुड़े अध्यक्षों ने सामूहिक रुप से अपना इस्तीफा जिला पूर्ति अ​धिकारी को सौंप दिया है। संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष एसपी सेमवाल, महामंत्री एसएन डिमरी और कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने जिला पूर्ति अ​धिकारी को सौंपे सामूहिक त्याग पत्र में कहा कि सरकार से विगत 20, 25 वर्षों से मानदेय सहित लंबित भुगतानों के संबंध में पत्राचार, हड़ताल, तालाबंदी और स्वयं कई बार विभागीय अ​धिकारियों से वार्ता होने के

बाद भी कोई सकारात्मक निर्णय सरकार की ओर से नहीं लिया गया और आजकल नमक कांड पर भी गल्ला विक्रेेताओं को दोषी ठहराने की खबरें भी समाचार पत्रों के माध्यम से आ रही हैं। जो कि बहुत ही चिंतनीय विषय है। आपदा के समय में स्वयं डीलर भी आपदाग्रस्त है।

लिहाजा जनपद चमोली के समस्त विक्रेताओं द्वारा सामूहिक त्याग पत्र देने की घोषणा की गई है। इधर, डीलरों की हड़ताल से आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में राशन आवंटन को लेकर परेशानी बढ़ जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें लगातार बा​धित होने से आगे राशन का वितरण कैसे होगा, यह विचार योग्य प्रश्न है। मांगों पर निर्णय न होने की दशा में डीलरों ने आंदोलन तेज करने का एलान किया है।

error: Content is protected !!