​शिविर: गैरसैंण में तहसील दिवस 16 सितंबर को विकासखंड सभागार में होगा आयोजित–

by | Sep 10, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments


​शिविर:गैरसैंण में तहसील दिवस 16 सितंबर को विकासखंड सभागार में होगा आयोजित–

गैरसैंण, 10 सितंबर 2025: गैरसैंण तहसील के विकासखंड सभागार में 16 सितंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक विकासखण्ड सभागार गैरसैंण़ में तहसील दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शिविर में सभी विभागीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!