चमोली: जिला​धिकारी ने कृ​षि विभाग को दिए बीजों की गुणवत्ता व उत्पादन बढ़ाने के निर्देश– 

by | Sep 11, 2025 | खेतीबाड़ी, चमोली | 0 comments

डीएम ने कृषि व उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, कहा खेतों की सुरक्षा के लिए तैयार करें योजना– 

गोपेश्वर, 11 सितंबर 2025: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीजों की गुणवत्ता और उत्पादन बढ़ाने पर फोकस किया जाए। खेतों की सुरक्षा के लिए भी कार्य करने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने कृषि और उद्यान विभाग में जिला योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की। कृषि विभाग की ओर से किए जा रहे नवाचारी कार्यों पर संतोष व्यक्त किया साथ ही निर्देश दिए कि उत्पादन बढ़ाने के लिए गुणवत्ता वाले बीज काश्तकारों को उपलब्ध कराएं। कृषि अधिकारी जेपी तिवारी ने बताया कि विभाग को जिला योजना के तहत दो करोड़ की धनराशि मिली, जिसमें से एक करोड़ 13 लाख के कार्य किए जा चुके हैं, शेष कार्य गतिमान हैं। योजना के तहत कृषि सुरक्षा, बीज वितरण व सिंचाई क्षेत्र के विकास जैसे कार्य किए जा रहे हैं। 

उद्यान विभाग के देवी प्रसाद डंगवाल ने बताया कि विभाग को जिला योजना से दो करोड़ पांच लाख रुपये अवमुक्त हुए, जिसमें से 36 लाख के कार्य किए गए हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!