चमोली: राजकीय शिक्षक संघ की दशोली ब्लॉक शाखा ने किया 60 शिक्षकों व पूर्व प्रधानाचार्यों को सम्मानित–

by | Sep 15, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

संघ की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले विधायक- पदोन्नति व प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के विरोध की मांग विधानसभा पटल पर रखेंगे–

गोपेश्वर, 15 सितंबर 2025: सोमवार को पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के सभागार में राजकीय शिक्षक संघ की दशोली ब्लॉक कार्यकारिणी की ओर से शै​क्षिक उन्नयन गोष्ठी और अ​धिवेशन आयोजित किया गया। गोष्ठी के दौरान ब्लाॅक के 60 शिक्षक व पूर्व प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सम्मानित होने वाले ये वे ​शिक्षक-​शि​क्षिकाएं हैं, जिन्हें किसी भी सरकारी मंच पर अभी तक उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित नहीं किया गया है। गोष्ठी में वक्ताओं ने विद्यालयों में बेहतर शैक्ष​णिक माहौल पर जोर दिया।

गोष्ठी में मुख्य अति​थि के रुप में शामिल हुए बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि ​शिक्षकों की पदोन्नति और प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली का विरोध की न्यायोचित मांगें हैं। इन मांगों को विधानसभा में रखा जाएगा।

कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रवक्ता डीएस कंडेरी, भूपेंद्र सिंह रावत, ताजवर सिंह सजवाण, मीना नौटियाल, योगेंद्र प्रसाद गैरोला, मनीषा भंडारी, श्वेता बड़वाल सहित 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कुछ पूर्व प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र रावत, प्रवक्ता आशू डिमरी, विक्रम सिंह नेगी, कुंवर सिंह रावत, वासुदेव झिंक्वाण, सीमा पुंडीर, धर्म सिंह चौहान, प्रकाश चौहान, भूपेंद्र सिंह रावत, संध्या रावत, रेखा बिष्ट आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह ने भी अपने विचार रखे। गोष्ठी के बाद आयोजित अधिवेशन में संघ की नई कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ। देर शाम तक भी निर्वाचन प्रक्रिया जारी रही।

error: Content is protected !!