फोटो कैप्सन: दवा दुकानों का निरीक्षण करते अधिकारी-
जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी की गठित संयुक्त टीम ने किया दवा दुकानों का निरीक्षण–
चमोली, 15 सितंबर 2025: पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने गोपेश्वर में नौ दवा की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों में मिली कमियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडेय की ओर से गठित संयुक्त टीम ने सोमवार को गोपेश्वर बाजार में संचालित दुकानों में निरीक्षण किया। जिसमें दवा की गुणवत्ता, एक्सपायरी, रखरखाव, भंडारण व संबंधित दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई। इस दौरान कई दुकानों में अभिलेखों का अभाव और अन्य अनियमितता पाई गई।
सभी दुकानदारों को नियमों का अनुपालन करने के सख्त निर्देश दिए गए। जहां गंदगी पायी गई उसे तुरंत दूर करने को कहा गया, उचित भंडारण न होने व रेफ्रीजेटर पर तापमान प्रदर्शित नहीं होने पर संचालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए इसे सुधारने के निर्देश दिए। टीम में तहसीलदार दीप्ति शिखा औषधि निरीक्षक हर्षित भट्ट, राजस्व निरीक्षक राजेश गौरखा आदि मौजूद रहे।