जोशीमठ। उर्गम घाटी कल्प क्षेत्र की जन समस्याओं के संबंध में बुधवार को उर्गम में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने हेलंग-उर्गम सड़क की दुर्दशा पर चिंता जाहिर की। कहा गया कि पिछले पांच सालों में इस सड़क पर कोई सुरक्षात्मक कार्य नहीं हुए हैं।कई जगहों पर सड़क के पुश्ते टूटे हुए हैं, कहीं सड़क दलदल और तालाब में तब्दील हो गई है। कहीं-कहीं पर सड़क धंस गई है, जिससे छोटे वाहनों की आवाजाही मुश्किल से हो पा रही है। सड़क पर सुरक्षा के इंतजाम करने और सुधारीकरण कार्य के लिए कई बार शासन-प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह सड़क पंच केदार-पंच बदरी की महत्वपूर्ण हिस्सा होने के बावजूद भी सड़क की दशा नहीं सुधारी जा रही है। उर्गम घाटी में वर्षभर पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की आवाजाही बनी रहती है। सड़क की स्थिति देखकर लग रहा है कि कोई सुनने वाला नहीं है। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि घाटी में लोगों को भूमि को बेचना नहीं चाहिए। यहां कई धनाड्य वर्ग भूमि खरीदने के लिए खड़े हैं। लोगों को अपनी भूमि बाहर के लोगों को नहीं बैचनी है। इसका ध्यान रखा जाए। बैठक में प्रमुख क्षेत्र पंचायत जोशीमठ हरीश परमार ने कहा कि क्षेत्रीय जनता को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। घाटी के लोगों को जो भी मिला है वह संघर्ष की बदौलत मिल पाए। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर के सरकार के सामने अपनी मांगों को स्पष्ट रूप से रखना चाहिए, तभी सरकार सुनेगी । उन्होंने कहा कि सरकार महत्वपूर्ण संस्थानों को बंद कर रही है। राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय, जवाहरलाल नवोदय विद्यालय जिसमें गरीब लोगों के बच्चे पढ़ते हैं। मौके पर कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन के अध्यक्ष शंकर सिंह चौहान ने कहा कि सरकार को मालूम नहीं है कि यहां भी लोग रहते हैं। निरंतर सड़क खराब होती जा रही है। सड़क के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पूर्व पंचायत सरपंच वीरेंद्र नेगी ने कहा कि घाटी के लोगों को बाहर वालों को जमीन नहीं बेचनी चाहिए। प्रकाश चंद डिमरी ने कहा कि सड़क शिक्षा स्वास्थ्य के मुद्दों के लिए सरकार को जिम्मेदार होना चाहिए। पूर्व प्रधान रघुवीर रावत ने कहा कि किलोमीटर 1 से 5 तक हेंलग उरगम मोटर मार्ग बहुत खराब है सड़क की मरम्मत के लिए सरकार को ठोस योजना बनानी चाहिए। कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि सड़क के अलावा लोगों की मूलभूत सुविधाएं की आवश्यकता है। सरकार को विचार करना चाहिए लोगों को न्याय मिल सके। 5 वर्षों के दौरान सड़क पर मरम्मत के लिए एक भी रुपया खर्च नहीं किया गया, जो चिंता का विषय है। विगत 10 वर्षों के अंतराल में सड़क आरटीओ पास नहीं हो पाई है। प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी ने कहा सरकार से निरंतर पत्राचार करने के बाद भी सड़क पर ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है। घाटी के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। इस मौके पर विभिन्न गांव के महिला मंगल दल एवं युवक संगठनों ने भाग लिया सभा का संचालन उरगम की प्रधान मिकंल देवी ने किया। बैठक में पूर्व वन पंचायत सरपंच हर्ष चौहान, पंचायत सरपंच देवग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह रावत, अवतार सिंह पंवार, भरकी के सुभाष रावत, भगवती प्रसाद, बन पंचायत सरपंच लक्ष्मण सिंह नेगी, अनूप चौहान, अभिजीत अादि ने विचार रखे।