आदिबदरी में पहुंचे विभिन्न क्षेत्रों के तीर्थयात्रियों ने किए मंदिर के दर्शन, विष्णुसहस्रनाम का पाठ किया,
आदिबदरी, 20 सितंबर 2025: पिछले जून माह से ही रुक-रुककर हो रही बारिश से चमोली जनपद में तीर्थाटन पर भी बुरा असर पड़ा है। चारधाम यात्रा के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों पर भी तीर्थयात्रियों का पहुंचना कम हो गया था। अब बारिश का सिलसिला कम होने पर तीर्थयात्रियों का पहुंचना भी शुरू हो गया है।
दिल्ली, हरिद्वार की ट्रेवल एजेंसियों द्वारा पंच बदरी यात्रा पैकेज के अंतर्गत हर दिन बड़ी संख्या में विशेष रूप से साऊथ के तीर्थयात्री आदिबदरी के दर्शनों को पहुंचने लगे हैं। शनिवार को आंध्रप्रदेश, गुजरात के तीर्थयात्रियों ने आदिबदरी नाथ के दर्शन किए।
आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा, हैदराबाद, तिरुपति बाला के 80 तीर्थयात्रियों के दल ने व गुजरात कच्छ, भुज के 45 तीर्थयात्रियों के दल ने आदिबदरी नाथ के दर्शन किए व मंदिर परिसर में विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ किया साथ ही मंदिर के पुजारी चक्रधर थपलियाल से प्रथम बद्री आदिबदरी के महात्म्य के बारे में जानकारी ली। आंध्रप्रदेश दल के नरसिंहराव,पदमजा, नंदकिशोर,कृष्णा स्वामी,
वैंकटरमण ने बताया कि अभी तक उनकी यात्रा सुखद रही ।इसके अलावा निजी वाहनों से भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री यहां पहुंच रहे हैं। इसके अलावा बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब में भी तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरूहो गया है।