धर्म-कर्म: सदगुरु स्वामी कृष्णानंद महाराज पहुंचे बदरीनाथ धाम, उमड़ा भक्तों का सैलाब, किया फूल मालाओं से स्वागत–

by | Sep 20, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

सदगुरु आश्रम में दिनभर सदगुरु स्वामी कृष्णानंद महाराह के दर्शनों को लगा रहा भक्तों का तांता, बदरीनाथ धाम के किए दर्शन–

बदरीनाथ, 20 सितंबर 2025: बदरीनाथ धाम में छह माह तक निशुल्क भंडारे से श्रद्धालुओं की सेवा जिनके सानिध्य में होती है वे सदगुरु स्वामी कृष्णानंद महाराज जी शनिवार को अपने सैकड़ों भक्तों के साथ बदरीनाथ धाम में पहुंच गए हैं। बदरीनाथ में श्रद्धालुओं ने कृष्णानंद स्वामी का फूल मालाओं से स्वागत किया। प्रतिवर्ष चारधाम यात्रा के दौरान सदगुरु स्वामी बदरीनाथ धाम पहुंचते हैं।

शनिवार को ज्योतिर्मठ से सुबह दस बजे कृष्णानंद महाराज ने बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। वे अपराह्न दो बजे बदरीनाथ पहुंचे। धाम में छह माह तक स्वामी के निर्देशन में निशुल्क भंडारा आयोजित होता है। उन्होंने सबसे पहले बदरीनाथ मंदिर के दर्शन किए।

बदरीनाथ साधु समाज के अध्यक्ष विनोद आनंद स्वामी ने बताया कि सदगुरु स्वामी कुछ दिनों बदरीनाथ धाम में प्रवास करेंगे। उनके साथ आचार्य विशाल स्वामी, परमाचार्य आशा उपाध्याय के साथ ही विभिन्न राज्यों के 150 से अधिक श्रद्धालु भी बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं। सदगुरु स्वामी कुछ समय के लिए बदरीनाथ धाम में प्रवास कर सत्संग करेंगे। सदगुरु स्वामी का बदरीनाथ धाम से गहरा लगाव है।

देश के वि​भिन्न राज्यों में सत्संग करने के बाद स्वामी श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा पर पहुंचते हैं। वे यहां कुछ दिनों तक भगवान की भ​क्ति में लीन रहते हैं। भक्तगण उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं।

error: Content is protected !!