जिम्मेदारी: ग्रामीण डाक सेवक संघ पौड़ी के मंडलीय अध्यक्ष बने विजय नैथानी–

by | Sep 21, 2025 | पौड़ी, ब्रेकिंग | 0 comments

ग्रामीण डाक सेवकों को पूर्णकालिक विभागीय कर्मचारी का दर्जा देने व आठवें वेतन आयोग में सम्मलित करने की मांग उठाई–

पौड़ी, 21 सितंबर2025:पौड़ी में संपन्न हुई अ​खिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ पौड़ी के द्विवा​​र्षिकअ​धिवेशन में जनपद की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से विजय नैथानी को मंडलीय अध्यक्ष चुना गया। इसके लावा अन्य पदों पर भी जिम्मेदारी दी गई।

रविवार को पौड़ी के प्रेक्षागृह में अ​खिल भारतीय ग्रामीणण सेवक संघ पौड़ी के द्विवा​​र्षिकअ​धिवेशन का उद्घघाटन प्रांतीय अध्यक्ष राजपाल नेगी ने किया। इस दौरान ग्रामीण डाक सेवको को पूर्णकालिक

विभागीय कर्मचारी का दर्जा देने व आठवें वेतन आयोग में सम्मलित करने की मांग उठाई। उन्होंने ग्रामीण डाक सेवकों को अन्य स्थानों की तरह जो​खिम भत्ता दिए जाने, ग्रामीण डाक स्तर व पोस्टमैनों को पुराने रास्ते बंद होने कारण सड़क मार्ग से दूरी बढ़ने पर डाक मेल व कैश लाने और ले जाने पर भत्ता देने, सभी कर्मचारियों को छाता व पोस्टमैनों को बैग दिलवाने और मृतक आश्रितों को नियु​क्ति जल्द दिए जाने के मुद्दें उठाए।

इस दौरान मंडलीय कार्यकारिणी गठन किया गया। जिसमें विजय नैथानी को सर्वसम्मति से मंडलीय अध्यक्ष चुना गया। जबकि विनोद सिंह रावत को कार्यकारिणी अध्यक्ष, रघुनंदन गोदियाल व सोहन लाल उपाध्यक्ष बनाए गए। प्रेम सिंह भंडारी को सचिव मंडलीय व सह-सचिव श्रीधर प्रसाद नौटियाल, नरेंद्र चौहान, दीपक कुलसारी को चुना गया।

इसके अलावा रमेश चंद्र को कोषाध्यक्ष, प्रताप सिंह बिष्ट को सह- कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रकाश , नीरज रावत, सुबोध कुमार, शंकर प्रसाद व दिनेश रावत को संगठन सचिव बनाया गया। कैलाश रावत लेखा परिक्षक व देवेंद्र चंदोला को संरक्षक का दायित्व सौंपा गया।

इस दौरान डाक निरीक्षक सुशील राज पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर पदम भूषण नेगी, नरेंद्र बिष्ट, विजय राणा के साथ ही कई डाक कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान कई मांगों पर मंथन हुआ।

error: Content is protected !!