चमोली: बदरीनाथ धाम परिसर से माणा पास एमटीबी चैलेंज साइकिलिंग प्रतियोगिता शुरू–

by | Sep 27, 2025 | खेल, चमोली, साहसिक खेल | 0 comments

माणा पास से देवताल तक आयोजित होगी प्रतियोगिता, पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ–

बदरीनाथ, 27 सितंबर 2025: पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शुक्रवार को देश की सबसे ऊंची सड़कों में से एक माणा पास में एमटीबी चैलेंज प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। बदरीनाथ धाम से साइकिल प्रतियोगिता में शामिल हो रहे ​खिलाड़ी रवाना हुए। प्रतियोगिता में सेना, आईटीबीपी के साथ ही विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी शामिल हैं। शनिवार को खिलाड़ी माणा पास के लिए रवाना होंगे।

स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री को करना था, लेकिन मुख्यमंत्री इसमें शामिल नहीं हो पाए। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।

माणा पास में आयोजित की जा रही यह साइकिलिंग रैली इसको बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत खिलाड़ी शनिवार को माणा पास के देवताल तक जाएंगे और वहां से वापस बदरीनाथ तक लौटेंगे। इसमें सेना, आईटीबीपी, पंजाब, दिल्ली, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर व उत्तराखंड के 100 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता माणा पास की जिस सड़क पर हो रही है वह देश की ऊंचाई वाली सड़कों में से एक है। प्रतिभागी बदरीनाथ से माणा पास तक एक तरफ की करीब 53 किमी दूरी तय करेंगे।

इस दौरान एसपी सर्वेश पंवार, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, एसडीएम ज्योतिर्मठ चंद्रशेखर वशिष्ठ, अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित, आयोजन समिति के सचिव अरविंद जियाला, संयुक्त सचिव विकेश, विमलेश पंवार, राजीव मेहता, सुशील पंवार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!