यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की सीबीआई जांच की संस्तुति, मुकदमे हाेंगे वापस–

by | Sep 29, 2025 | देहरादून, ब्रेकिंग | 0 comments

आंदोलन कर रहे युवाओं के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री, युवाओं की मांगें सुनीं, फिर लिखकर दी सीबीआई जांच की संस्तुति–

देहरादून, 29 सितंबर 2025: यूकेएसएसएससी की 21 सितंबर को स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के दौरान हरिद्वार के एक केंद्र में प्रश्न पत्र के तीन पन्ने बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसके बाद युवा पीपर लीक का आरोप लगाकर धरना दे रहे हैं। युवा उसी दिन से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं के बीच पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी युवा का अहित नहीं होने देगी। उन्होंने सीबीआई जांच की संस्तुति की।

इससे पहले जिला​धिकारीसविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह युवाओं से बात करने पहुंचे थे, लेकिन युवा सीबीआई जांच की मांग करते रहे। आठवें दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं के बीच पहुंचे। मुख्यमंत्री ने परीक्षा मामले में चल रही हर कार्रवाई के बारे में युवाओं को बताया। मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच के लिए लिखकर संस्तुति दी। कहा कि परीक्षा देने वाले छात्रों पर जो भी मुकदमे दर्ज हुए हैं, वो वापस लिए जाएंगे।

error: Content is protected !!