खेल-​खिलाड़ी: गोपेश्वर स्पोर्टस स्टेडियम में राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में ​खिलाड़ियों ने दिखाए जौहर–

by | Oct 10, 2025 | खेल, चमोली | 0 comments

पौड़ी, देहरादून, यूएस नगर और चमोली की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची, अंडर 15 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शनिवार को खेला जाएगा फाइनल–

गोपेश्वर, 10 अक्टूबर 2025: खेल निदेशालय और चमोली जिला प्रशासन की ओर से आयोजित अंडर 15 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में दूसरे दिन प्रथम क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। इस दौरान चार मैच हुए। जिसमें पौड़ी, देहरादून, यूएस नगर और चमोली की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइल में प्रवेश किया।

गोपेश्वर खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का पहला मैच पौड़ी और चंपावत के मध्य खेला गया। जिसमें पौड़ी ने 2-1 अंकों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरा मैच देहरादून और नैनीताल की टीम के बीच हुए मुकाबले में देहरादून ने 3-0 से जीत हासिल की। लंबी जद्दोजहद के बाद भी नैनीताल की टीम के खिलाड़ी एक गोल भी नहीं कर पाए।

हॉकी प्रतियोगिता में खेलते ​खिलाड़ी-

तीसरे मैच में यूएस नगर की टीम ने अल्मोड़ा की टीम को 8-0 अंकों के साथ और चमोली की टीम ने पिथौरागढ़ की टीम को 5-0 अंकों से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। शनिवार को प्रतियोेगिता का फाइनल मुकाबला सुबह 10 बजे से खेला जाएगा।

इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी मोहित सिंह, सुल्तान नौटियाल, रुपीन यादव, साहिब, अमित कटारिया, महेश्वर नेगी, मुनीर रशीद, अजीत सिंह, केसी पंत, नवीन कुंवर, जगदीश कुमार के साथ ही कई अ​धिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!