चमोली: निजमुला घाटी के गाड़ी गांव में भालू का आतंक, दस दिन के भीतर तीन मवे​शियों को मार डाला–

by | Oct 31, 2025 | चमोली, वन्यजीव | 0 comments

रात को सो नहीं पा रहे ग्रामीण, गौशालाओं को तोड़करमवे​शियों को अपना निवाला बना रहा भालू, आंखें मूंदकर सो रहा वन विभाग–

गोपेश्वर, 31 अक्टूबर 2025: निजमुला घाटी के गाड़ी गांव में भालू की दहशत कम नहीं हो रही है। यहां रात को भालू गौशालाओं को तोड़कर वहां बंधे मवे​शियों को बेरहमी से मार रहा है। ग्रामीण हैरान, परेशान हैं। पिछले दस दिनों के भीतर भालू गांव के दो तोकों में तीन मवे​शियों को मार चुका है। यह क्षेत्र बदरीनाथ वन प्रभाग के अधीन है।

​शिकायत करने पर भी वन विभाग के अ​धिकारी आंखें मूंदकर सो रहे हैं। गांव में वन विभाग की कोई हलचल नहीं है। जिससे भालू बैखोफ होकर मवे​शियों को मार रहा है। महिलाएं भालू की डर से अपने खेतों और जंगल में घास लेने भी नहीं जा पा रही हैं।

ताजा घटनाक्रम में बृहस्पतिवार रात को गाड़ी गांव के कांथलीतोक में हीरा सिंह गड़िया की गौशाला को तोड़कर भालू वहां बंधे बैल को मार दिया। शुक्रवार को सुबह तक भी बैल अधमरा था। इससे पूर्व गांव के नेवातोक में विक्रम सिंह, विरेंद्र सिंह की गौशालाओं को तोड़कर भालू वहां बंधी गाय और बैल को मार चुका है। जबकि गांव के तान सिंह की गौशाला को भी क्षतिग्रस्त किया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग गांव में आकर मृत मवे​शियों का पंचनामा करने और पटाखा जलाने तक सीमित है। वे भालू की डर से रात को सो भी नहीं पा रहे हैं। भालू को सुदूर जंगल में खदेड़ा जाए।

error: Content is protected !!