चार दवा दुकानों से लिए गए सेंपल, एक्सपायरी दवाओं के उचित रख रखाव की व्यवस्था के दिए निर्देश–
जोशीमठ, 18 नवंबर 2025: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्राप्त आदेशों के क्रम में एवं आयुक्त एवं अपर आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत औषधि निरीक्षक चमोली हार्दिक भट्ट ने ज्योर्तिमठ स्थित मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया।
जिसमें सभी मेडिकल स्टोरों में लाइसेंस की उपलब्धता, रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की उपस्थिति में औषधियों का क्रय विक्रय सुनिश्चित किया गया। साथ ही सभी मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरा एवं उसकी रिकॉर्डिंग भी चेक की गई। एक्सपाएरी दवाओं के लिए उचित रखरखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। मन प्रभावी औषधियों का उचित रखरखाव एवं क्रय विक्रय बिलों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान ज्योर्तिमठ से 04 दवाओं के नमूने एकत्रित किए गए।
नार्कोटिक औषधियों को डाक्टर के पर्चे पर ही देना सुनिश्चित किया गया। साथ ही स्प्युरियस ड्रग्स की रोकथाम हेतु 04 दवाओं के नमूने भी लिए गए एवं औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन 1940 के तहत लाइसेंस की सभी शर्तों का पालन करने हेतु भी निर्देशित किया गया। उक्त कार्यवाही जनपद में आगे भी जारी रहेगी।


