जय बदरीनाथ: शीतकाल के लिए बंद हुआ बदरीनाथ में वेद ऋचाओं का वाचन–

by | Nov 23, 2025 | चमोली, संस्कृति | 0 comments

पंच पूजा के अंतर्गत तीसरे दिन खडग पुस्तक पूजन और वेद ऋचाओं का वाचन हुआ बंद, भगवान बदरीनाथ के दर्शनों को उमड़ रहे श्रद्धालु–

बदरीनाथ धाम, 23 नवंबर 2025: बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत पंच पूजा की परंपरा के तीसरे दिन बदरीनाथ मंदिर में खडक पुस्तक का पूजन और वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो गया है। शुक्रवार 21 नवंबर से धाम में कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत पंच पूजाएं प्रारंभ हो गई थी। परंपरा के अनुसार रविवार को तीसरे दिन विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री बदरीनाथ मंदिर में खडग पुस्तक पूजन हुआ तथा अपराह्न से वेद ऋचाओं का वाचन शीतकाल तक के लिए बंद हो गया।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने हेतु बीकेटीसी की ओर तैयारियां चल रही है तथा सोमवार से श्री बदरीनाथ मंदिर को फूलों से सजाया जायेगा बताया कि साथ ही कपाट बंद होने के अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के आने की उम्मीद है।

रविवार को खडग पुस्तक पूजन के अवसर पर रावल अमरनाथ नंबूदरी सहित धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, प्रभारी धर्माधिकारी स्वयंबर सेमवाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट एवं अमित बंदोलिया एवं आदि केदारेश्वर मंदिर के पुजारीगणों ने पूजा-अर्चना संपन्न की।इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी/ कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल सहित मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट विकास सनवाल आदि मौजूद रहे।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि पंच पूजा के चौथे दिन 24 नवंबर को माता लक्ष्मी जी को आमंत्रण तथा 25 नवंबर को अपराह्न 2 बजकर 56 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। इस दौरान धाम में हजारों तीर्थयात्रियों के उमड़ने की उम्मीद है। कपाट बंद होने के मौके पर बदरीना​थ मंदिर को बीस कुंतल फूलों से सजाया जा रहा है।

error: Content is protected !!