पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू स्मृति में आयोजित हो रहा पर्यटन मेला–

by | Nov 24, 2025 | चमोली, रचनात्मक | 0 comments

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची रही धूम, गुनगुनी धूप में मेला​र्थियों ने जमकर उठाया मेले का लुत्फ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जमाया रंग–

देवाल (चमोली), 24 नवंबर 2025: पूर्व विधायक स्वर्गीय शेर सिंह दानू स्मृति औद्योगिक, सांस्कृतिक और पर्यटन मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही। वि​भिन्न सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। यह मेला देवाल के लोहाजंग में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का आयोजन चमोली जनपद के प्रथम विधायक रहे स्वर्गीय शेर सिंह दानू की जयंती पर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

मेले में सांस्कृतिक दलों, लोक कलाकारों, महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों एवं स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया। सरकारी विभागों के साथ ही स्वयं सहायता समूह के स्टॉल भी मेले के आकर्षण हैं। स्टालों के माध्यम से लोगों को जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

लोग स्थानीय उत्पादों की खूब खरीदारी कर रहे है। मेले में वाण गांव की प्रसिद्ध राजमा भी खूब बिक रही है।

मौसम अनुकूल होने पर इन दिनों चटख धूप ​खिली हुई है, जिससे मेलार्थी मेले का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।

error: Content is protected !!