जय मां अनसूया: दो दिवसीय अनसूया मेला हुआ शुरू, भक्तों ने किए माता के दर्शन–

by | Dec 3, 2025 | आस्था, चमोली | 0 comments

अनसूया मंदिर में संतान कामना लेकर पहुंचे 225 निसंतान दंपति, नंदप्रयाग के वैष्णव परिवार ने मंदिर में भेंट किए 20 कंबल–

गोपेश्वर, 03 दिसंबर 2025: श​क्ति ​शिरोम​णि, संतानदायिनी माता अनसूया मंदिर में दो दिवसीय अनसूया मेला शुरू हो गया है। जय मां अनसूया के जयकारों के साथ वि​भिन्न गांवों की ज्वाला और अनसूया की डोलियां देर शाम को अनसूया मंदिर पहुंच गई हैं।

माता अनसूया रातभर अपनी बहनों के सानिध्य में रहेगी। अनसूया मंदिर में 225 बरोही (निसंतान दंपति) संतान कामना लेकर पहुंची हुई हैं।

बुधवार को मंडल में अनसूया मंदिर के गेट पर जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट और बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद बणद्वारा, देवलधार, कठूड़ और सगर गांव की ज्वाला देवी की डोली और मंडल व खल्ला गांव से मां अनसूया की रथ डोली ढोल दमाऊं के साथ सिरोली गांव पहुंची। यहां सभी डोलियों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न हुई। अपराह्न तीन बजे एक-एक कर डोलियां मंदिर के लिए रवाना हुई।

शाम साढ़े छह बजे सभी डोलियां मंदिर परिसर में पहुंची। यहां मौजूद श्रद्धालुओं ने देव डोलियों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। ढोल-दमाऊं की थाप पर डोलियों ने अदभुत नृत्य किया। जिसके बाद डोलियां मंदिर के सभा मंडप में विराजमान हुई। रात आठ बजे विभिन्न जगहों से पहुंची 225 बरोहियों को सभा मंडप में बैठाया गया। इस दौरान मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ।

इस मौके पर राज्यमंत्री हरक सिंह, बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, जिला पंचायत सदस्य जय प्रकाश पंवार, अनसूया मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट, गजेंद्र रावत, रविंद्र बर्त्वाल, ऊषा रावत आदि मौजूद रहे। इधर, नंदप्रयाग के वैष्णव परिवार ने मां अनसूया को 20 कंबल भेंट किए हैं। नंदप्रयाग की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने परिवार के मु​खिया डॉ. जगदीश वैष्णव की ओर से मंदिर में कंबल दान किए।

error: Content is protected !!