उत्तराखंड के सीमांत जनपदों में पांच दिसंबर से बदलेगा मौसम, पढ़ें पूरी खबर–
गोपेश्वर, 04 दिसंबर 2025: चमाेली जनपद के साथ ही उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जनपद में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश, बर्फबारी की संभावना है। पांच दिसंबर को कहीं-कहीं हल्की बारिश, बर्फबारी होने की संभावना है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तराखंड सचिवालय के प्रभारी ने जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में बारिश, बर्फबारी को देखते हुए प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा उपाय करने के लिए कहा है। आपदा प्रबंधन प्रणाली के नामित सदस्यों को हाई अलर्ट में रहने के लिए कहा गया। कहा गया कि 7 व 8 दिसंबर को भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।


