बदरीनाथ। कोरोना काल में दो सालों से दम तोड़ रही चारधाम यात्रा बुधवार को पटरी पर लौटती दिखाई दी। बदरीनाथ धाम में दिनभर तीर्थयात्रियों की चहल-पहल बनी रही। बिना रोक टोक के तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देख देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी और व्यवसायी भी उत्साहित हुए। धाम में बुधवार को करीब 1500 यात्रियों ने भगवान बदरीनारायण के दर्शन किए। ज्यादातर यात्रियों ने अपने पितरों को तर्पण दिया। बदरीनाथ के ब्रह्मकपाल में पितृ तर्पण का विशेष महत्व है। हालांकि चारधाम यात्रा में अब कुछ ही समय शेष बचा हुआ है, लेकिन तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने से अगले वर्ष तीर्थयात्रा के बढ़ने की उम्मीद है। यात्रा पड़ावों में भी तीर्थयात्रियों की खूब चहल पहल रही। पीपलकोटी, जोशीमठ, पांडुकेश्वर, गोविंदघाट में दिनभर तीर्थयात्रियों का जमावड़ा लगा रहा।