चमोली: नैल-कुड़ाव गांव में पांडव नृत्य की धूम, जागरों के बीच अर्जुन ने कर्ण का किया वध–

by | Dec 8, 2025 | चमोली, संस्कृति | 0 comments

पांडव नृत्य को देखने बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, कड़ाके की ठंड में भी पांडव नृत्य देखने पहुंचे–

गोपेश्वर, 08 दिसंबर 2025: दशोेली विकास खंड के नैलकुड़ाव गांव में इन दिनों पांडव नृत्य की धूम मची है। इस धार्मिक अनुष्ठान में दूसरे गांवों के श्रद्धालु भी शामिल हो रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद पांडव नृत्य आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं

। रविवार रात को कर्ण वध का आयोजन हुआ। पांडव परिवार ने अस्त्र-शस्त्रों की पूजा करने के बाद पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप पर नृत्य किया।

नृत्य के दौरान अर्जुन और कर्ण के बीच युद्ध का मंचन किया गया। काफी देर तक जागरों के माध्यम से अवतारी पुरुषों पर देवता अवतरित हुए। अंत में कर्ण वध का मंचन हुआ। जिसे देखने के लिए अन्य गांवों के श्रद्धालु भी पहुंचे हुए थे।

इस मौके पर देवेंद्र रावत, हरीश रावत, वृजमोहन नेगी, जसपाल रावत, सरताज रावत, हेमू नेगी, राहुल, दिनेश, कैलाश, रमेश अंथवाल, हयात फरस्वाण, आशीष रावत, भगत रावत, सूरज नेगी, संजय बिष्ट, अजय रावत, बदरी रावत, प्रदीप, विक्रम, दर्शन, अभिषेक और संजय रावत के साथ ही कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!