जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र सिंह राणा ने इंडेन गैस एजेंसी नागनाथ पोखरी के प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन–
पोखरी (चमोली),09 दिसंबर 2025: विकासखंड पोखरी के थालाबैंड क्षेत्र में रसोई गैस का वाहन नहीं पहुंच पाता है। जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह राणा ने गैस एजेंसी के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की है।
गैस प्रबंधक से मुलाकात में जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र राणा ने कहा कि गोदी गिंवाला, ब्राह्मण थाला, ताली कंसारी, थाला बैंड, नौठा, सटियाना सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोग गैस भरवाने के लिए कई किमी दूर जाते हैं। उन्हें सिलिंडर घर तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त भाड़ा चुकाना पड़ता है। इसलिए क्षेत्र में शीघ्र गैस सिलिंडर का वाहन भेजन शुरू किया जाए, ताकि लोगों को अपने क्षेत्र में रसोई गैस उपलब्ध हो सके। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र इन गांवों में सिलिंडर का वाहन नहीं पहुंचता है तो लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
वहीं पोखरी गैस एजेंसी के प्रबंधक सुरेंद्र प्रसाद पुरोहित ने बताया कि इन गांवों में जाने वाली सड़क आरटीओ से पास नहीं है, ऐसे में वहां गैस आपूर्ति वाहन नहीं भेज सकते। इस मामले में शीघ्र उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी। इस दौरान ग्रामीण बलराम नेगी, बीरबल सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


