चमोली में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने बैठक कर लाेगाों को अधिकारों के प्रति किया जागरुक–
गोपेश्वर, 10 दिसंबर 2025: विश्व मानवाधिकार स्थापना दिवस पर बुधवार को भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर से बैठक आयोजित की गई। इस दौरान आम लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने के लिए जागरुक करने पर जोर दिया गया।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. जसवंत लाल लोहानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने प्रतिभाग किया। डॉ. जसवंत लाल लोहानी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी हमें आगे आने की आवश्यकता है।
उन्होंने बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने पर भी जोर दिया। बैठक के बाद वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को फल वितरित किए गए। इस मौके पर एसोसिएशन के सह सचिव सुदर्शन शाह, जनरल सेक्रेटरी देवेंद्र फरस्वाण, विधि सलाहकार पुष्कर लोहानी, नगर अध्यक्ष कुशलानंद डिमरी, उपाध्यक्ष पुष्कर सूरी, कमल सिंह, बचन लाल, रविंद्र के साथ ही नगर अध्यक्ष जोशीमठ भी मौजूद रहे।


