चमाेली: सांसद खेल महोत्सव में विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता हुई शुरू, कबड्डी में कर्णप्रयाग और वॉलीबाल में दशोली का दबदबा–

by | Dec 19, 2025 | खेल, चमोली | 0 comments

गोपेश्वर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुआ महोत्सव, युवा ​खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल–

गोपेश्वर, 19 दिसंबर 2025: स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार से सांसद खेल महोत्सव के तहत विधानसभा स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता शुरू हो गयी है। प्रथम दिवस कबड्डी में कर्णप्रयाग और वाॅलीबाल में दशोली ब्लॉक की टीमों का दबदबा रहा।

खेलों के शुभारंभ के लिए, बतौर मुख्य अतिथि कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी गजपाल बर्त्वाल, राज्य मंत्री हरक सिंह नेगी, जिला महामंत्री विनोद कनवासी, पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी व संयोजक रघुवीर सिंह बिष्ट आदि ने संयुक्त रूप से सभी खेलों का उद्घाटन किया।

कबड्डी बालक वर्ग अंडर 16 आयु के फाइनल में कर्णप्रयाग ने नारायणबगड़ को 18-12 से हराया। ओपन में दशोली ने कर्णप्रयाग को 40-15 से हराया। बालिका वर्ग अंडर 16 की कबड्डी में ज्योतिर्मठ ने थराली को 26-14 जबकि कर्णप्रयाग ने दशोली को 15-03 से परास्त किया। बालिका ओपन में कर्णप्रयाग ने दशोली को 18-06 से परास्त किय। खो-खो अंडर 16 बालक वर्ग में दशोली ने नाराणबगड़ को 3-0 से हराया। वॉलीबाल बालिका अंडर 16 में दशोली ने कर्णप्रयाग को 25-16, 25-21 से हराया। बालिका ओपन वर्ग में दशोली ने कर्णप्रयाग की टीम को 25-14, 25-16 से हराया। बालक अंडर 16 में दशोली ने गौचर को 25-18, 25-15 से शिकस्त दी।

बैडमिंटन बालिका वर्ग अंडर 16 आयु में प्रतिज्ञा बुटोला विजेता, ज्योति उपविजेता रही। ओपन बालिका वर्ग में श्रद्धा रावत प्रथम भावना द्वितीय स्थान पर रही। बालक वैडमिंटन अंडर 16 वर्ग में सिद्धार्थ भंडारी प्रथम, आदर्श सिंह द्वितीय रहे। बालक ओपन वर्ग में कुलदीप सिंह प्रथम व करण सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। निर्णायकों में दिनेश बिष्ट, अवतार बिष्ट, कृष्णा रावत, राकेश कुंवर, भरत चौहान, सुनीता कुंवर, सीमा पुंडीर, देवी प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, राकेश बिष्ट, संगीता नेगी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!