चमोली: भारत बौद्धिक राष्ट्रीय परीक्षा-2026 में सम्मलित होने के लिए रह गए अब ​सिर्फ छह दिन–

by | Dec 26, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

सांकेतिक फोटो-

एक लाख रुपये मिलेगी पुरस्कार रा​शि, रजिस्ट्रेशन शुल्क सौ रुपये, पढ़ें किस तरह करें

गोपेश्वर, 26 दिसंबर 2025: विद्या भारती उच्च ​शिक्षण संस्थान उत्तराखंड द्वारा भारत बौद्धिक राष्ट्रीय परीक्षा-2026 का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम ति​थि 31 दिसंबर 2025 है।

राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर के प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक एवं स्नात्कोत्तर के इच्छुक छात्र-छात्राएं www.bharatboudhiks.com पर अ​धिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रवक्ता डॉ. मनीष कुमार मिश्रा से संपर्क किया जा सकता है।

प्राचार्य ने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता अभ्यर्थी को एक लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दो विजेताओं को 50-50 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर रहने वाले चार विजेता अभ्य​र्थियों को 25-25 हजार रुपये की धनरा​शि प्रदान की जाएगी। सांत्वना पुरस्कार के रुप में 200 टॉपर को 2500 रुपये की धनरा​शि मिलेगी। टॉपर छात्र राष्ट्रीय भारतीय ज्ञान परंपरा के नेशनल कॉन्क्लेव में आमंत्रित किए जाएंगे।

पुरस्कार राशि १ लाख

रजिस्ट्रेशन शुल्क १००रूपये

शीघ्र आवेदन करें

error: Content is protected !!