15 दिनों तक ग्रामीणों को दिया भूकंपरोधी मकानों के निर्माण व विभिन्न औजारों के कार्यों की जानकारी–
गोपेश्वर, 28 दिसंबर 2025: उत्तराखंड भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से निजमुला घाटी के गाड़ी गांव में महिला-पुरुषों को उद्यमिता एवं कौशल उन्नयन विकास कार्यक्रम के तहत सहायक राज मिस्त्री का प्रशिक्षण दिया गया।
रविवार को प्रशिक्षण का समापन हुआ। 15 दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में ग्रामीणों को भूकंपरोधी भवन निर्माण, राज मिस्त्री के औजारों की जानकारी भी दी गई।
इस मौके पर प्रशिक्षण दे रही संस्था के राज्य समन्वयक असरत महुवा, ग्राम प्रधान मंदोधरी देवी, दीपा, शांता देवी, विजया देवी, तारेंद्र सिंह, जगदीश, डबल सिंह, रणजीत, नरेंद्र, रणजीत लाल, देवी सिंह, भुवनेश लाल, भवानी लाल के साथ ही कई लोग मौजूद रहे।


