चमोली: निजमुला घाटी के गाड़ी गांव में अब रोमांचित मोड में पहुंचा क्रिकेट टूर्नामेंट–

by | Dec 28, 2025 | खेल, चमोली | 0 comments

मां भगवती मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को गाड़ी क्लब, बिरही और ब्यारा इलेवन की टीम ने जीते मैच–

गोपेश्वर, 28 दिसंबर 2025: ग्राम पंचायत गाड़ी के मां भगवती मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट अब रोमाचिंतमोड़ में पहुंच गया है। रविवार को खेले गए मैचों में पहुंची टीमों ने खूब पसीना बहाया।

वीर गंगा के किनारेे​स्थित मैदान में गाड़ी गांव के युवाओं की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें गाड़ी क्लब, बिरही और ब्यारा की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

रविवार को पहला मुकाबला गाड़ी क्लब और जीआईसीनिजमुला के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गाड़ी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 88 रन बनाए, जवाब में जीआईसीनिजमुला की टीम 73 रन ही बना पायी। दूसरे मैच में गंगोल गांव ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 81 रन बनाए, बिरही की टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

तीसरे मैच में क्षेत्रपाल की टीम 63 रन ही बना पायी, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्यारा की टीम ने आसानी से 64 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस दौरान ​शिक्षक​कुंवर सिंह गड़िया, तारेंद्र सिंह गड़िया, ताजवर नेगी, भूपेंद्र नेगी, सुनील, नवीन सिंह, गौरव सिंह, प्रकाश सिंह, महावीर सिंह, राकेश सैंजवाल, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!