पुलिस ने परिजनों को थाने में बुलाया, काउंसलिंग की और भविष्य में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ा–
चमोली, 29 दिसंबर 2025: चमोली जनपद में नाबालिगों के पास वाहन देने से अभिभावक हिचक नहीं रहे हैं। नाबालिग बेखोफ तेज रफ्तार में वाहन चला रहे हैं। ऐसे में कई दुर्घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।
सोमवार को नाबालिग द्वारा दुपहिया वाहन चलाने के मामले में पुलिस ने अभिभावक का 25 हजार रुपये का चालान कर दिया। साथ ही परिजनों को थाने बुलाकर कड़ी हिदायत दी कि यदि भविष्य में फिर इस तरह की हरकत की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामला जोशीमठ क्षेत्र का है।
जोशीमठ में कोतवाली प्रभारी देवेंद्र रावत के नेतृत्व में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी को रोका गया, जिसमें तीन युवक बैठे हुए थे। उम्र व दस्तावेजों की जांच में पता चला कि तीनों नाबालिग हैं, किसी ने हेलमेट भी नहीं पहना था, किसी के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।
पुलिस ने तत्काल स्कूटी को सीज कर दिया। वाहन चला रहे नाबालिग के अभिभावक का मोटर वाहन अधिनियम के तहत 25 हजार का चालान किया। थाने में बुलाकर नाबालिग उनके सुपुर्द किए, साथ ही काउंसलिंग कर भविष्य में नाबालिग को वाहन न देने की हिदायत दी। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने कहा कि
अभिभावकों को समझना चाहिए बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले है, नाबालिगों को वाहन चलाने देना न सिर्फ कानून अपराध है बल्कि उनके जीवन के लिए भी बड़ा खतरा है। अभिभावक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाएं।


