छात्र-छात्राओं ने एक के बाद एक गीतों की दी शानदार प्रस्तुतियां, शाम तक झूम उठे अभिभावक–
गोपेश्वर। पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के सभागार में मंगलवार को उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित हुआ। छात्र-छात्राओं ने एक के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। देर शाम तक अभिभावक व दर्शक कार्यक्रमों का मजा लेते रहे। बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने कार्यक्रम में पहुंच कर छात्र-छात्राओं का हौंसला अफजाई किया। उन्होंने अभिभावकों से निवेदन किया कि बच्चों के संस्कारवान बनाएं और पढ़ाने में सहयोग करें।

विद्यालय की प्रधानाचार्य अरुणा रावत ने विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी गीत पधारो म्यारे गांव सहित छम्मा, छम्मा, बाजे रे तेरी पैजबियां.., ढोला रे ढोला, मन ढोला.., बुमरो, बुमरो श्याम रंग बुमरो.., रुप्सा रे मोती, घुंघरु न बजा.., हाथे की चूड़ी.., तेरी ढाई हाथे धमेली.., मेरु बुड्यो कु ब्योच रे, चार दिने की धकाधुम.., रोक एंड रोल बोडा, अपड़ा जमना की छ्वीं न लगो.., हवा के झोंके आज मौसमों से रूठ गए, गुलों की सुर्खियां जो भंवरे आके लूट गए..जैसे गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश डिमरी, सभासद मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य शूर सिंह बिष्ट, रेखा रावत, हिम्मत सिंह नेगी, साक्षी सिंह, मनीषा, विवेक सिंह, अर्चना, रेखा डिमरी, सुस्मिता नौटियाल, रीना नेगी, सोनू असवाल, एकता बिष्ट, विवेक सिंह, शीला जुयाल, पूजा शाह, मधु, शिवानी, रीना सती और कमला कठैत, भरत कठैत आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन आंचल, अंशुल कठैत, वेदांत सेमवाल, आरुणी, भूपेंद्र और सुवी वर्मा ने किया। पूर्व प्रधानाचार्य शूर सिंह बिष्ट ने बीते वर्ष के टॉपर छात्र आयुष्मान पुरोहित को पुरस्कृत किया।
उन्होंने जलपान के लिए एक हजार रुपये की धनराशि भी दी, जबकि अन्य अभिभावकों ने भी अपनी-अपनी ओर से बच्चों के मिष्ठान वितरण के लिए पारितेषित दिया।


