उत्तराखंड: अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर आज उत्तराखंड बंद का एलान, पढ़ें कहां-कहां रहेगा बंद का असर–

by | Jan 11, 2026 | चमोली, देहरादून, ब्रेकिंग | 0 comments

कांग्रेस सहित वि​भिन्न संगठनों ने कहा केवल सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं, सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में हो सीबीआई जांच–

देहरादून/चमोली, 11 जनवरी 2026: अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर आज उत्तराखंड बंद का एलान किया गया है। कुछ जगहों पर प्रांतीय व्यापार मंडल और टैक्सी यूनियन ने बंद से अलग रहने का निर्णय लिया है, जबकि कुछ जगहों पर बंद का असर रहेगा। देहरादून में उत्तराखंड आंदोलन और पर्वतीय मूल के वि​भिन्न संगठनों ने अंकिता भंडारी मर्डर केस में न्याय के लिए निर्णायक संघर्ष का एलान किया है,

संगठनों के पदा​धिकारियों ने प्रेसवार्ता कर बताया कि वे सिर्फ सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं हैं, सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में सीबीआई जांच हो। इस मांग को लेकर बंद का आह्वान किया है। कुछ जगहों पर मशाल जुलूस भी निकाला गया।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि यह उत्तराखंड की अ​स्मिता से जुड़ा सवाल है, इसके पक्ष में खुलकर सामने आने की जरुरत है, बंद का सभी लोग समर्थन करें। महिला मंच की संयोजक कमला पंत ने कहा कि सरकार सीबीआई जांच तो करा ही है, मगर स्पष्ट करें कि जांच ऐसी हो जिसमें वीआईपी का खुलासा हो। मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा बंद का पूरा समर्थन रहेगा।

कहा कि जब तक अंकिता मर्डर केस की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नहीं कराई जाती है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इधर, चमोली के गैरसैंण व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट, मेहलचौंरी के मोहन सिंह, माईथान के संजय पुंडीर और रामगंगा टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मनमोहन परसारा ने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए बंद का समर्थन करते हैं। उन्होंने सभी को एकजुट होने की अपील की। श्रीनगर, पौड़ी में कई संगठनों ने बंद का आह्वान किया है।

error: Content is protected !!