कहीं दुकानें रहीं बंद तो कहीं नहीं चले वाहन, विभिन्न संगठनों ने उठाई सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई जांच की मांग–
देहरादून, 11 जनवरी 2026: अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में रविवार को बंद का राज्य में मिलाजुटा असर रहा। कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों ने बंद को अपना समर्थन दिया था। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई जांच की मांग उठाई है।
रविवार को कई जगहों पर बंद का असर रहा, जबकि कुछ जगहों पर बाजार पूरी तरह से खुले रहे और वाहन भी नियत समय पर चलते रहे।

अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने के लिए विपक्षी पार्टियां और कई सामाजिक संगठन सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हैं।
इसी के चलते उत्तराखंड बंद का आह्वान किया गया था। चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की सहित अन्य जगहाें पर बंद का मिलाजुला असर रहा।


