बिग ब्रेकिंग: जिला पूर्ति अधिकारी और पीए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार–

by | Jan 16, 2026 | ब्रेकिंग, हरिद्वार | 0 comments

पीड़ित राशन डीलर से मांग रहे थे 50 हजार की रिश्वर, डीलर ने ​शिकायत सतर्कता अ​धिष्ठान से की–

– विभागीय कार्याें में अनुकूल कार्रवाई कराने के बदले जिला पूर्ति अ​धिकारी राशन डीलर से रिश्वत की मांग कर रहे थे, मगर जागरुक राशन डीलर ने इसकी ​शिकायत विजलेंस से की। जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई। मामला हरिद्वार का है। देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को हरिद्वार के जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य और उनके निजी सहायक (पीए) गौरव शर्मा को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस की ओर से इस संबंध में प्रेसनोट जारी किया है। आरोप है कि जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में तैनात अधिकारी व कर्मचारी एक राशन डीलर से विभागीय कार्य में अनुकूल कार्रवाई कराने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। पीड़ित राशन डीलर ने इसकी शिकायत सतर्कता अधिष्ठान से की, जिसके बाद टीम ने पूरे मामले की गोपनीय जांच की और जाल बिछाया।

शुक्रवार को पूर्व नियोजित योजना के तहत जैसे ही रिश्वत की रकम दी गई, सतर्कता टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सतर्कता अधिष्ठान की इस कार्रवाई से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। टीम आरोपियों से पूछताछ की कर रही है।

error: Content is protected !!