चमोली: अनियंत्रित कार सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी, चालक की मौत–

by | Jan 18, 2026 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

पौने आठ बजे पुलिस को मिली सूचना, पुलिस ने शव कब्जे में लिया, चमोली में थम नहीं रही घटनाएं–

चमोली, 18 जनवरी 2026: चमोली जनपद में वाहन दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। आए दिन जनपद में वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं। रविवार को नंदप्रयाग-नंदानगर मोटर मार्ग पर रात करीब साढ़े सात बजे जाखणी गेट के समीप एक कार अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिसमें चालक सेरा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी (26) की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चालक का शव कब्जे में लिया। सब इंस्पेक्टर मनोज भट्ट ने बताया कि कार में चालक के अलावा कोई सवार नहीं था। वह नंदानगर बाजार से सेरा गांव की ओर आ रहा था।

error: Content is protected !!